‘गांधी चतुर बनिया’ बयान पर कांग्रेस ने शाह को घेरा, महात्मा गांधी के अपमान के लिए PM मोदी से मांगे शाह माफी’

नई दिल्ली
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ कहने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को निशाने पर लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि महात्मा गांधी की जाति बताना बीजेपी अध्यक्ष की मानसिकता को जाहिर करता है। उधर, शाह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया है। उन्होंने कहा, ‘सबको पता है कि मैंने यह किस संदर्भ में कहा था।’

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि यह एक ऐसी पार्टी है जो विचारधारा और सिद्धांत के आधार पर नहीं बनी थी।शाह ने कहा, ‘कांग्रेस आजादी हासिल करने के लिए एक साधन की तरह थी। और इसीलिए महात्मा गांधी ने… बहुत चतुर बनिया था… उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को आजादी के बाद बिखेर देना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि भले ही महात्मा गांधी कांग्रेस को न बिखेर पाए हों, लेकिन अब वह काम कांग्रेस के ही लोग कर रहे हैं। अमित शाह के इस बयान की कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने निंदा की है। रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी और अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि वह स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से माफी मांगें। उन्होंने इस बयान को देशद्रोह बताते हुए कहा कि बीजेपी ने महात्मा गांधी पर कीचड़ उछाला है और वह बीजेपी से माफी की मांग करते हैं।

Be the first to comment on "‘गांधी चतुर बनिया’ बयान पर कांग्रेस ने शाह को घेरा, महात्मा गांधी के अपमान के लिए PM मोदी से मांगे शाह माफी’"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*