हुंडई ने 2005 में टूसों को पहली बार पेश किया था। लेकिन उस वक्त इस गाड़ी को कोई ख़ास कामयाबी नहीं मिल पाई थी। लेकिन इस बार टूसों एक दम नए अवतार में आई है। नई टूसों एसयूवी क्रेटा और सैंटा-फे की बीच के गैप को पूरा करेगी। यह पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। टूसों की फर्स्ट ड्राइव करने का मौका जागरण ऑटो की टीम को मिला जहां इस गाड़ी को थोड़ा ओर करीब से हमने परखा। तो क्या नई टूसों इस बार हिट साबित होगी?
फीचर्स: हुंडई हमेशा से ही अपनी कारों में जबरदस्त फीचर्स देने के मामले में आगे रही है। लेकिन इस बार टूसों में 11 ऐसे फीचर्स है जो किसी ओर SUV में देखने को नहीं मिलते साथ ही अपने सेगमेंट में इसे सबसे ख़ास SUV भी बनाते है।
टूसों के ये हैं 11 जबरदस्त फीचर्स
- ड्यूल बैरल LED हैडलैम्प्स
- LED static बेन्डिंग
- फोग लैम्प्स LED DRL के साथ
- ट्विन क्रोम एग्जॉस्ट
- 18 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील्स
- Puddle लैप्म
- डाउन हिल ब्रेक कण्ट्रोल
- फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
- हैंड्स फ्री स्मार्ट पावर की टेल गेट
- इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक
- ऑटो फोल्डिंग ORVM
Be the first to comment on "हुंडई की नई Tucson में पॉवर और स्टाइल का डबल मज़ा"