मारुति की स्विफ्ट देगी 48 किमी प्रति लीटर का माइलेज

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम हैजबैक स्विफ्ट हाईब्रिड वर्ज़न को जल्द करने जा रही है। उम्मीद है कि कंपनी इसे इसी साल लॉन्च कर सकती है। इस कार का माइलेज 48.2 किमी प्रति लीटर है। कंपनी ने इस नया नाम रैंज एक्सटेंडर दिया है। इस कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 25.5 किमी तक का सफर आसानी से तय कर लेगी। इसका डिजायन और लुक रेग्युलर स्विफ्ट जैसा ही है।

सरकार इलेक्ट्रिक व हाईब्रिड वाहनों पर FAME India (फास्टर अडोप्शन एंड मैन्युफैक्चिरंग ऑफ हाईब्रिड-इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंडिया) के तहत सब्सिडी दे रही है। टू-व्हीलर्स पर यह सब्सिडी 29 हजार रूपए तक और कारों पर 1.38 लाख रूपए तक है। इस समय देश में महिन्द्रा इकलौती कंपनी है जो फुल्ली इलेक्ट्रिक कारों के साथ मौजूद है। उसकी e2o प्लस व e-Verito बिक्री के लिए उपलब्ध है।

टोयोटा अपनी लग्ज़री हाईब्रिड सेडान कैमरी और प्रियस के साथ आने की तैयारी में है, वहीं टाटा भी अपनी e-Nano पर काम कर रही है। ऐसे में स्विफ्ट हाईब्रिड को लाना मारूति के लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है।

Source:दैनिक जागरण

Be the first to comment on "मारुति की स्विफ्ट देगी 48 किमी प्रति लीटर का माइलेज"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*