टाटा हेक्सा की परफॉरमेंस रिव्यु

देश के जाने माने ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन के अनुसार हेक्सा काफी अच्छी SUV है इसमें कई अच्छे फीचर्स तो हैं ही साथ में क्वालिटी और लुक्स इम्प्रेस करता है। वही हेक्सा का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लाजवाब है लेकिन मैन्युअल गियरबॉक्स उतना ही निराश भी करता है। अगर आप सोच रहे है की यह आरिया जैसी है लेकिन मैं कहूँगा बिलकुल नहीं…हेक्सा के रूप में टाटा ने एक अच्छी SUV तैयार की है। इसमें 6 और 7 लोगों के बैठने की जगह है। साथ ही ज्यादा स्पेस और सामान रखने के लिए भी जगह उपलब्ध है। सिटी ड्राइव के साथ ऑफरोडिंग का मज़ा आप हेक्सा को चलाकर ले सकते है। ऑटोमैटिक वर्जन इसका प्लस पॉइंट है लेकिन इसका मैन्युअल वर्जन काफी निराश करता है। हेक्सा का सीधा मुकाबला टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा और महिन्द्रा की एक्सयूवी-500 से होगा। टाटा इसे मिड जनवरी 2017 में लॉन्च करेगी और इसकी संभावित कीमत 11 से 15 लाख रूपए हो सकती है। टाटा मोटर्स हेक्सा के साथ अगर एक लम्बी पारी खेलना चाहती है तो इसकी कीमत पर दाव खेलना ही पड़ेगा साथ ही जो कमज़ोर पहलू इस गाड़ी में है उन पर काम करना बेहद जरूरी भी है।

Source:दैनिक जागरण

Be the first to comment on "टाटा हेक्सा की परफॉरमेंस रिव्यु"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*