टोयोटा Yaris ने लॉन्च होने के साथ ही मार्केट में अपनी पॉजिशन बना ली है। Yaris के साथ ही कंपनी ने सेडान सेगमेंट में कदम रखा है। टोयोटा Yaris ने मई 2018 में होंडा की पॉपुलर कार City को सेल्स के मामले में पीछे छोड़ दिया है। Yaris का मुकाबला होंडा सिटी के अलावा मारुति शिआज और ह्युंडई वरना से भी है। टोयोटा ने Yaris को 8.75 लाख रुपए के इंट्रोडक्टरी कीमत के साथ लॉन्च किया था।
Be the first to comment on "टोयोटा Yaris ने आते ही होंडा City को दी मात, सेडान कार मार्केट में बढ़ा कॉम्पीटिशन"