नई डिजाइन और फीचर के साथ मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट हुई लॉन्च

मारुति सुज़ुकी ने स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी में आईडल स्टार्ट स्टॉप, क्रूज कंट्रोल और की सिंक्रोनाइज़, ऑटो फोल्डेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर जिसे आप आसानी से कार के अंदर से एडजस्ट कर सकते है।

नया इंजन 6,000rpm पर 88.5 ब्रेक हॉर्सपावर क्षमता का है और कंपनी ने इसे मैन्युअल और एजीएस दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस से लैस किया है। डुअल जैट तकनीक के साथ यह इंजन इस क्लास में सबसे अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी देता है, मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला मॉडल आपको 23.20 किमी/लीटर माइलेज देता है, वहीं एजीएस वेरिएंट में यह 23.76 किमी/लीटर माइलेज देता है।

स्विफ्ट फेसलिफ्ट को 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत रु 5.73 लाख रूपये (एक्सशोरूम,दिल्ली ) है जो टॉप मॉडल के लिए रु 8.41 रूपये (एक्सशोरूम,दिल्ली ) लाख तक जाती है।

Be the first to comment on "नई डिजाइन और फीचर के साथ मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट हुई लॉन्च"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*