ऑटोमोबाइल कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने देश में अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक एफजेड (FZ) सीरीज को नए अवतार में लॉन्च किया है। बाइक में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। FZS FI मॉडल में तो राइडर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस बाइक के इंजन में कंपनी ने कोई भी बदलाव नहीं किया है, इसमें पहले की तरह 149 सीसी, फ्यूल इंजेक्टड, बीएस-6 इंजन का प्रयोग किया गया है। बाइक का एक्जॉस्ट सिस्टम भी अपडेटे किया गया है जिससे बाइक की आवाज पहले से कम लगती है। बाइक का वजन भी पहले की तुलना में कम हो गया है।
Be the first to comment on "भारत में Yamaha FZ सीरीज लॉन्च"