नोएडा अथॉरिटी की सुपरटेक बिल्डर पर सख्ती! 293 करोड़ की वसूली के लिए रिकवरी सर्टिफिकेट जारी

– राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा शहर के बड़े रियल एस्टेट डेवल्पर सुपरटेक ग्रुप (Supertech Builder) पर नोएडा अथॉरिटी ने सख्ती शुरू कर दी है

– अथॉरिटी ने सुपरटेक के नोएडा सेक्टर-74 स्थित ग्रुप हाउसिंग लैंड संख्या-01 पर बन रहे केपटाउन प्रोजेक्ट को लेकर 293 करोड़ रुपये की RC यानी रिकवरी सर्टिफिकेट (Recovery Certificate) जारी किया है

– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट पर 80 फीसदी कंस्ट्रक्शन का काम पूरा हो चुका है. इस फैसले से 40,000 लोगों का इससे प्रभावित होना तय माना जा रहा है

Be the first to comment on "नोएडा अथॉरिटी की सुपरटेक बिल्डर पर सख्ती! 293 करोड़ की वसूली के लिए रिकवरी सर्टिफिकेट जारी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*