विजन फंड के पीछे सोच मासायोशी सोन की है। वे जापानी टेलीकॉम और इंटरनेट फर्म सॉफ्ट बैंक के फाउंडर हैं। उन्होंने 1980 में सॉफ्ट बैंक की शुरुआत की थी। वे दुनिया की नई कंपनियों में निवेश करने को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब तक 30 कंपनियों में बोली लगा चुके हैं। अलीबाबा पर दांव लगाने वाले वे सबसे पुराने इन्वेस्टर हैं। उनके नए विजन फंड से टेक्नॉलजी की दुनिया को काफी उम्मीदें हैं।
Be the first to comment on "सौ अरब डॉलर के दूसरे विजन फंड की तैयारी में सॉफ्ट बैंक, एक जैसे दृष्टिकोण वाली कंपनियों में होगा निवेश"