देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज गुरुवार को 339 रुपये गिरकर 48236 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले बुधवार को यह 362 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 48482 रुपये पर पहुंच गया था। सोने का यह अब अब तक रिकॉर्ड है। इस गिरावट से सोने की कीमत 49,072 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। सिक्युरिटीज के अनुसार, रुपये में मजबूती के चलते गुरुवार को सोने के घरेलू हाजिर भाव में यह गिरावट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में बुधवार को सोना 49,365 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
भारतीय रुपये में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन बाद में यह 7 पैसे मजबूत होकर एक डॉलर के मुकाबले 75.65 पर आ गया।
उधर गुरुवार शाम चांदी की वैश्विक वायदा कीमत में गिरावट और वैश्विक हाजिर कीमत में बढ़त देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव गुरुवार शाम 0.31 फीसद या 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 17.76 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी का हाजिर भाव 0.23 फीसद या 0.04 डॉलर की बढ़त के साथ 17.54 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी और आर्थिक रिकवरी की चिंताओं के चलते सोने की कीमतें साल 2012 के बाद के उच्चतम स्तर पर आ गई हैं।
Be the first to comment on "Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें 25 जून का ताजा भाव"