नोटबंदी के बाद 700 नक्सलियों ने किया समर्पण – पीएम नरेंद्र मोदी बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले को सही बताते हुए कहा है कि उनके इस कदम से नक्सलियों और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों पर करारी मार पड़ी है। मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि नोटबंदी के बाद पिछले 30-40 दिनों में करीब 700 नक्सलियों ने समर्पण किया है और यह सिलसिला अब भी जारी है।
मोदी ने कहा कि नकदी और नकली नोटों के चलते ही आतंकवाद और माओवाद को बढ़ावा दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मारे गए कुछ आतंकवादियों के पास से 2000 रुपये के नोट मिले थे तो कुछ लोगों ने इस पर काफी हो हल्ला मचाया। लेकिन यह पता होना चाहिए कि नोटबंदी के बाद जम्मू-कश्मीर समेत कई जगहों पर बैंक लूटने की कोशिश हुई थी। ऐसी घटनाएं इसलिए हुईं क्योंकि नोटबंदी की आतंकवादियों पर तगड़ी मार पड़ी थी।

Be the first to comment on "नोटबंदी के बाद 700 नक्सलियों ने किया समर्पण – पीएम नरेंद्र मोदी बोले"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*