रिपोर्ट के मुताबिक अगले पांच साल में जहां चीन की आर्थिक विकास दर घटेगी और अन्य जगहों पर अनिश्चितता की स्थिति रहेगी, वहीं भारत दुनिया की सर्वाधिक तेज विकास दर वाली अर्थव्यवस्था होगी, लेकिन असमानता और धर्म संबंधी तनाव आर्थिक विस्तार में व्यवधान पैदा करेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान पाकिस्तान विभिन्न विदेशी साझेदारों से आर्थिक और सुरक्षा सहायता प्राप्त करने और भरोसेमंद परमाणु प्रतिरक्षा तंत्र हासिल करने की कोशिश करता रहेगा। आतंकवाद नियंत्रण की कोशिश में इस्लामाबाद कई आंतरिक सुरक्षा जोखिमों का भी सामना करेगा और वहां चरमपंथ को कम करने के लिए बदलाव की जरूरत पर बहस होती रहेगी। इस चरमपंथ से हालांकि इस अवधि में पाकिस्तान के अस्तित्व को खतरा नहीं है, लेकिन इसका क्षेत्रीय स्थिरता पर नकारात्मक असर होगा।
Be the first to comment on "सबसे तेज विकास दर वाला देश होगा भारत अगले 5 वर्षों में"