बाजार में जल्द नजर आएगा 200 रुपए का नोट, आरबीआई ने शुरू की छपाई.!

सरकार ने 200 रुपए के नोट की छपाई शुरू कर दी है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक रोजमर्रा के लेनदेन को आसान करने के लिए रिजर्व बैंक ने कुछ यूनिट्स में  नए नोट की छपाई शुरू करा दी है।

अखबार के मुताबिक इस मामले से जुड़े दो लोगों ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि उन्होंने नोट छापने का आदेश दे दिया है। बताया गया है कि इस नोट में एडवांस सेक्योरिटी फीचर होंगे जिससे की जानसाजी से बचा जा सके।

पहले 200 रुपये के नोट को जुलाई में जारी करने की चर्चा थी, लेकिन अब इस में कुछ देरी हो सकती है. हालांकि रिजर्व बैंक की तरफ से इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन अखबार को दिए एक बयान में स्टेट बैंक के ग्रुप चीफ इकॉनामिस्ट सौम्या कांति घोष के अनुसार 200 का नोट आने के बाद लेनदेन में आसानी हो जाएगी.

गौरतबल है कि आरबीआई ने मार्च में हुई एक बैठक में 200 रुपए के नोटों को बाजार में उतारने का फैसला किया था. घोष के अनुसार 200 रुपए का नोट बाजार में आने के बाद छोटे नोटों की कमी पूरी करने में मदद मिलेगी.

Be the first to comment on "बाजार में जल्द नजर आएगा 200 रुपए का नोट, आरबीआई ने शुरू की छपाई.!"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*