अक्टूबर में कैबिनेट में पेश होगा UGC और AICTE को खत्म करने वाला बिल
-मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पिछले साल यूजीसी अधिनियम, 1951 को निरस्त करके विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को बदलने के अपने निर्णय की घोषणा की थी.
-राज्यों के साथ विस्तृत परामर्श के बाद ये बिल तैयार किया गया है
-भारत का उच्च शिक्षा आयोग एक एकल नियामक होगा और ये यूजीसी और एआईसीटीई की जगह लेगा.
– भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (HECI) का उद्देश्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षा के स्तर को सुधारना है.
#news #hindinews #ugc #aicte #education #HECI
Be the first to comment on "अक्टूबर 2019 में कैबिनेट में पेश होगा UGC और AICTE को खत्म करने वाला बिल"