उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी की सभी यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों को पूरी क्षमता के साथ 15 फरवरी से खोलने का निर्देश जारी कर दिया है। इसके साथ ही गाइडलाइन भी जारी की है, ताकि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा सुनिश्चित रखी जा सके।
यूपी के उच्चा शिक्षा विभाग के तहत आने वाली सभी यूनिवर्सिटी और महाविद्यालय 15 फरवरी से पूरी तरह खुले जाएंगे। शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद ने इस संबंध में प्रदेश के सभी निजी व राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और निदेशक उच्च शिक्षा को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। इस दौरान सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। कक्षाओं में छात्रों को 6 फीट की दूरी पर बैठाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
Be the first to comment on "यूपी की यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज 15 फरवरी से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे"