कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साझा रोड शो के लिए रूट फाइनल होने के बाद इसके स्थगित होने से तीन दिन से चल रही तैयारियां धरी रह गईं।
आठ किमी लंबे रोड शो के बाद काशी से ही दोनों नेताओं को सभा कर कांग्रेस-सपा गठबंधन के साझा न्यूनतम कार्यक्रम की घोषणा भी करनी थी। राहुल के आगमन के मद्देनजर एसपीजी भी यहां पहुंच गई थी। हालांकि अखिलेश के आने को लेकर शुरू से ही संशय था।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव राणा गोस्वामी ने गुरुवार को दिल्ली से लौटकर दोनों दलों के पदाधिकारियों के साथ साझा रोड शो की सफलता की रणनीति पर जहां दिन भर मंथन किया था।
रात को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सतीश राय ने बताया कि संत रविदास जयंती में देश भर से उमड़े जन सैलाब को देखते हुए रोड शो को निरस्त किया गया।
हालांकि 11 फरवरी को जहां रोड शो रद्द होने के पीछे की वजह रविदास जयंती में उमड़ने वाली भीड़ को बताया जा रहा है, वहीं सच्चाई यह भी है कि 11 को मुख्यमंत्री की मुरादाबाद, रामपुर व बरेली में सात सभाएं पहले से ही प्रस्तावित हैं।
Be the first to comment on "अखिलेश-राहुल का रोड शो स्थगित, काशी में धरी रह गई सारी तैयारी"