DMK MLAs ने कुर्सियां फेंकी-कागज फाड़े, तमिलनाडु असेंबली में जमकर हंगामा : LIVE

तमिलनाडु के नए सीएम ई. पलानीस्वामी के कॉन्फिडेंस मोशन पर विधानसभा में वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ। सीक्रेट बैलट वोटिंग की मांग पर अड़े डीएमके विधायक स्पीकर की कुर्सी पर चढ़ गए, कागज फाड़े, कुर्सियां फेंकी और माइक तोड़ दिए। इस दौरान डीएमके के विधायक कू का सेल्वम तो स्पीकर की कुर्सी पर ही बैठ गए। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है। इससे पहले डीएमके के विधायकों ने पन्नीरसेल्वम के सपोर्ट में नारेबाजी की। उधर पन्नीरसेल्वम कैम्प के विधायकों ने भी सीक्रेट बैलट वोटिंग की भी मांग की। बता दें कि पालानीसामी ने गुरुवार को ही शपथ ली है। राज्य में 29 साल बाद ऐसा माैका आया है, जब फ्लोर टेस्ट हो रहा है। इससे पहले एमजी रामचंद्रन के निधन के बाद AIADMK में फूट हुई थी। उस दौरान फ्लोर टेस्ट में जयललिता हार गई थीं। बाद में चुनाव में वे जीतकर लौटीं। पढ़ें लाइव अपडेट्स…
12:10 PM– स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित की।
12:05 PM– डीएमके विधायकों ने कागज फाड़े, कुर्सियां फेंकीं, माइक तोड़े।
12:00 PM– डीएमके विधायकों स्पीकर की बेंच पर चढ़े। सीक्रेट बैलट वोटिंग की मांग।
11:55 AM– विधानसभा में फिर शुरू हुआ हंगामा।
11:50 AM– इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने भी सीक्रेट बैलट वोटिंग की मांग की।
11:45 AM– विधानसभा के प्रेस रूम में लगे स्पीकर को डिस्कनेक्ट किया गया।
11:40 AM– पलानीस्वामी के कॉन्फिडेंस मोशन पर वोटिंग शुरू।
11:30 AM– पन्नीरसेल्वम ने कहा- सब जानते हैं कि विधायकों को कूवाथुर में बंधक बनाकर रखा गया था। लोगों की आवाज सुननी चाहिए, तभी विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना चाहिए।
11:25 AM– स्पीकर ने डीएमके की फ्लाेर टेस्ट को टालने की मांग खारिज की। कहा- वोट कैसे हो, मेरे इस फैसले में कोई दखल नहीं दे सकता।
11:20 AM– डीएमके नेता स्टालिन ने फ्लोर टेस्ट किसी और दिन कराने की मांग रखी। कहा- गवर्नर ने 15 दिन का वक्त दिया फिर जल्दबाजी क्यों?
11:15 AM– तमिलनाडु विधानसभा की बिल्डिंग के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए हैं।
11:10 AM– खतरे को देखते हुए स्पीकर पी. धनपाल ने भरोसा दिलाया है कि विधायकों को पूरी सिक्युरिटी दी जाएगी।
11:00 AM– पुलिस ने मीडिया को विधानसभा में जाने से रोक दिया। इसके बाद मीडियाकर्मियों और पुलिस के बीच बहस हो गई।

Be the first to comment on "DMK MLAs ने कुर्सियां फेंकी-कागज फाड़े, तमिलनाडु असेंबली में जमकर हंगामा : LIVE"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*