केरल के एर्नाकुलम में शुक्रवार रात कुछ बदमाशों ने एक्ट्रेस भावना को किडनैप कर छेड़छाड़ की। शूटिंग से घर लौटते वक्त आरोपियों ने उनकी कार रोकी और जबरन घुसकर बंधक बना लिया। आरोपी एक घंटे तक उन्हें सड़कों पर घुमाते रहे। इस दौरान उनके वीडियो बनाए और कुछ फोटोज भी लिए। बता दें कि भावना कई साउथ फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। दो पूर्व ड्राइवर थे शामिल…
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाश करीब 20-30 किलोमीटर तक एक्ट्रेस को कार में लेकर घूमते रहे।
– रात करीब 10.30 बजे बदमाशों ने उन्हें घर के पास छोड़ा और दूसरी कार से भाग निकले। भावना ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी।
– एक्ट्रेस ने शिकायत में बताया है कि आरोपियों में उनके दो पूर्व ड्राइवर मार्टिन और सुनील कुमार शामिल हैं। आरोपियों ने किसी को नहीं बताने की धमकी दी।
– पुलिस के मुताबिक, मार्टिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसका साथी सुनील और बाकी आरोपी फरार हैं।
Be the first to comment on "एक घंटे तक चलती कार में छेड़छाड़, केरल में बदमाशों ने एक्ट्रेस को किडनैप किया"