मुकेश खन्ना अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने विचार रखते हैं। मुकेश खन्ना ने कहा कि भारत डेमोक्रेसी का नुकसान उठा रहा है। साथ ही उन्होंने देश में टू पार्टी सिस्टम की वकालत की है।
ये बातें मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए वीडियो में बोली हैं। उन्होंने कहा कि ‘भारत दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी मानी जाती है। सुनकर अच्छा लगता है लेकिन मुझे दुख तब होता है जब हम उस डेमोक्रेसी का फायदा नहीं नुकसान उठाते रहते हैं।
उन्होंने कहा, आप पूछेंगे कि डेमोक्रेसी का हम नुकसान कैसे उठा सकते हैं। डेमोक्रेसी तो एक स्वतंत्रता है। हम कुछ भी बोल सकते हैं। अभिव्यक्ति की आजादी है। यह अच्छी बातें हैं लेकिन धीरे धीरे इंसान शातिर होता जाता है तो जब वह कहता है कि कानून अंधा होता है यह उसका फायदा उठाने लगते हैं। हमारे यहां कहा जाता है कि जिस दिन कानून बनता है उस कानून को कैसे तोड़ा जाए इस पर काम शुरू हो जाता है।’
Be the first to comment on "मुकेश खन्ना ने कहा, हम डेमोक्रेसी का नुकसान उठा रहे"