अब एनसीबी दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के बैंक खातों की जांच करेगी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड तीन बड़ी अभिनेत्रियों से पूछताछ किया है। एनसीबी अब इन तीनों अभिनेत्रियो के बैंक से हुए लेन-देन की जांच करेगा।
एनसीबी इस जांच में जुटी है कि क्या इन तीनों अभिनेत्रियों ने ड्रग्स की खरीद-फरोख्त को लेकर कोई लेन-देन किया है या नहीं। तीनों अभिनेत्रियों के क्रेडिट कार्ड की पिछले तीन साल की पेमेंट्स खंगाली गई, वहीं जांच अधिकारियों को ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर और सात बड़े अभिनेताओं से भी पूछताछ की मंजूरी मिल गई है। अभिनेत्रियों और ड्रग पैडलर में जो नाम सामने आए हैं एनसीबी प्रमुख ने उनसे पूछताछ की अनुमित दे दी है। जल्द ही एनसीबी इन अभिनेताओं से ड्रग्स मामले में पूछताछ करेगी।
Be the first to comment on "ड्रग्स केस में दीपिका, सारा और श्रद्धा के बैंक खातों की होगी जांच"