प्रवर्तन निदेशालय ने ट्रैवल ऐंड टूर्स कंपनी Cox & Kings के प्रमोटर पीटर केरकर को गिरफ्तार कर लिया है। कई बैंकों से करीब 5,500 करोड़ रुपये के लोन धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह गिरफ्तारी हुई है। सबसे ज्यादा 2,267 करोड़ रुपये का बकाया येस बैंक का है।
ट्रैवल कंपनी कॉक्स ऐंड किंग दिवालिया हो चुकी है। कंपनी को अक्टूबर 2019 में बैंकरप्शी कोर्ट में भेजा गया था इस कंपनी की स्थापना केरकर और उनके परिवार द्वारा की गयी थी।
Be the first to comment on "ईडी ने Cox & Kings के प्रमोटर पीटर केरकर को किया गिरफ्तार"