आरबीआई ने मुथूट फाइनेंस की आईडीबीआई म्यूचुअल फंड अधिग्रहण योजना की खारिज

मुथूट फाइनेंस के आईडीबीआई बैंक के म्यूचुअल फंड कारोबार के अधिग्रहण के प्रस्ताव को भारतीय रिजर्व बैंक ने खारिज कर दिया है। नियामक ने कहा कि म्यूचुअल फंड को प्रायोजित करने का काम गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के काम के साथ मेल नहीं खाता है।

सूचना में जानकारी दी गयी है कि, ‘मुथूट फाइनेंस की सलाह के आधार पर हम (आईडीबआई बैंक) यह बताना चाहेंगे कि रिजर्व बैंक से उसे (मुथूट फाइनेंस) गैर-अनापत्ति प्रमापणपत्र की मंजूरी नहीं मिली। केंद्रीय बैंक ने इस आधार पर गैर-अनापत्ति प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया कि म्यूचुअल फंड को प्रायोजित करना या संपत्ति प्रबंधन कंपनी का जिम्मा संभालना एक एनबीएफसी की गतिविधियों के अनुरूप नहीं है।

Be the first to comment on "आरबीआई ने मुथूट फाइनेंस की आईडीबीआई म्यूचुअल फंड अधिग्रहण योजना की खारिज"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*