गैंर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के नियमन की भारतीय रिजर्व बैंक ने चार स्तरीय व्यवस्था का प्रस्ताव किया है।
आकार-प्रकार के अनुसार से इसमें कंपनियों के लिए नियम हल्के या ज्यादा कड़े रखे जाएंगे। रिजर्व बैंक द्वारा जारी परिचर्चा पत्र में एनबीएफसी कंपनियों को चार स्तरों प्रथमिक, मध्यम, उच्च और शीर्ष श्रेणी में रखा जाएगा।
Be the first to comment on "‘एनबीएफसी’ के लिए नियम होंगे सख्त"