बजट के बाद मार्केट में जारी तेजी और बीएसई की शानदार लिस्टिंग से संकेत मिलें हैं कि मार्केट प्रस्तावों को लेकर पॉजिटिव है। अगले हफ्ते रिजर्व बैंक की पॉलिसी समीक्षा है, मार्केट मान रहा है कि बजट में फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्य और महंगाई के मौजूद स्तर से दरों में कटौती की संभावनाएं हैं। अगर ऐसा होता है तो बजट और रेट कट का रेट सेंसेटिव स्टॉक्स पर पॉजिटिव असर पड़ने का अनुमान है।
बजट के बाद दरों में राहत की उम्मीद
कैपिटल सिंडिकेट के मैनेजिंग पार्टनर सुब्रमण्यम पशुपति के मुताबिक बजट रेट सेंसटिव स्टॉक्स जैसे ऑटो, रियल्टी और बैंकों के लिए पॉजिटिव रहा है। ऐसे में अगर अगले हफ्ते रिजर्व बैंक दरों में कटौती करता है तो इन स्टॉक्स में और बढ़त देखने को मिलेगी। वहीं जियोजित बीएनपी पारिबा के मुताबिक मार्केट की नजर अगले हफ्ते होने वाली पॉलिसी समीक्षा पर है। बजट में फिस्कल डेफिसिट के आंकड़े को देखते हुए अनुमान है कि दरों में कटौती हो सकती है।
Be the first to comment on "बजट के बाद मार्केट को दरों में राहत की उम्मीद"