जर्मन ATC से 33 मिनट तक नहीं रहा संपर्क, सो गया था जेट एयरवेज की फ्लाइट का पायलट

मुंबई से लंदन जा रहे जेट एयरवेज के प्लेन (9W 118) को जर्मनी के फाइटर प्लेन्स के घेरे जाने के मामले में एक खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक, प्लेन का एक पायलट सोया हुआ था, वहीं दूसरे पायलट के पास गलत फ्रीक्ववेंसी होने के चलते आवाज नहीं पहुंच पा रही थी। इसके चलते वह कुछ सुन नहीं पाया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से कॉन्टैक्ट नहीं कर पाया। 33 मिनट तक एटीसी से प्लेन का कॉन्टैक्ट नहीं हो सका था। 9W 118 प्लेन में 345 लोग सवार थे…
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 16 फरवरी की बताई जा रही है।
– जर्मनी के आसमान में 9W 118 फ्लाइट का कॉन्टैक्ट, एटीसी टूट गया था। प्लेन में 15 क्रू मेंबर्स समेत 345 लोग सवार थे।
– एटीसी से कॉन्टैक्ट टूटने के बाद जेट एयरवेज के इस बोइंग-777 प्लेन की सुरक्षा के लिए अपने दो फाइटर प्लेन्स को भेजा। हालांकि बाद में प्लेन की लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग करा ली गई।
– यही नहीं, जर्मन एटीसी ने उसी दौरान दिल्ली-लंदन फ्लाइट (9W 122) से संपर्क किया। ये फ्लाइट, 9W 118 से आगे चल रही थी।
– दिल्ली-लंदन फ्लाइट के क्रू ने भारत के जेट फ्लाइट ऑपरेशन को मुंबई-लंदन फ्लाइट से बात करने के लिए कहा।
– भारत से सैटेलाइट फोन पर की गई बातचीत में मुंबई-लंदन फ्लाइट के क्रू ने बताया कि फाइटर प्लेन दूर चले गए हैं और उनकी फ्लाइट लंदन की तरफ बढ़ रही है।

Be the first to comment on "जर्मन ATC से 33 मिनट तक नहीं रहा संपर्क, सो गया था जेट एयरवेज की फ्लाइट का पायलट"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*