31 मार्च के बाद भी फ्री रहेगा जियो – मुकेश अंबानी बोले

रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने मंगलवार को जियो ग्राहकों संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया और कहा कि हमने डाटा यूज के मामले अमेरिका सहित कई देशों को पछाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि हर मिनट 2 करोड़ वॉयस कॉल हुए हैं। भारत के लोगों ने रोज 100 करोड़ गीगा बाइट्स डाटा का यूज किया है, जोकि एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही इंटरनेट डाटा इस्तेमाल में रिलायंस जियो नंबर एक हैं।

मुकेश अंबानी ने आगे जोड़ा कि जियो के ग्राहकों की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारे पहले 10 करोड़ ग्राहकों के लिए हमारे लिए विशेष महत्व है।

मुकेश अंबानी की बड़ी घोषणाएं – 
 जिओ के मौजूदा यूजर्स के लिए प्राइम मेंबरशिप लॉन्च
– 99 रुपये में ली जा सकती है प्राइम मेंबरशिप, एक साल के लिए रहेगी मान्य
– प्राइम की सदस्यता के लिए जियो वेबसाइट और ऐप के साथ जियो स्टोर जा सकते हैं
 1-31 मार्च तक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन होगा
 10 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जियो प्राइम ग्राहकों के लिए विशेष योजनाएं
 अंबानी ने चुटीले अंदाज में कहा – मुंबई में अनलिमिटेड मजा होइंगा

Be the first to comment on "31 मार्च के बाद भी फ्री रहेगा जियो – मुकेश अंबानी बोले"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*