अयोध्या में राममंदिर निर्माण प्रक्रिया शुरु है इसी क्रम में बड़ी संख्या में रामभक्त श्रद्धानुसार रामलला को अलग-अलग भेंट चढ़ा रहे हैं। अब तक मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों रुपये का चढ़ावा आ चुका है। तमिलनाडु के रामेश्वरम् से बुधवार को 4500 किलोमीटर की यात्रा कर लाया गया एक 613 किलो का घंटा रामलला को भेंट किया गया है। इस घंटे की खास बात है कि इसकी ध्वनि कई किलोमीटर तक सुनाई देती है। इसे लीगल राइट काउंसिल ने भेंट किया है।
राम मंदिर के लिए 613 किलो का घंटा

Be the first to comment on "राम मंदिर के लिए 613 किलो का घंटा"