नई दिल्ली : सोमवार सुबह भी राजधानी दिल्ली में रविवार के बाद हवा प्रदूषित रही। दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सुबह धुंध के साथ हुई। हालांकि यह धुंध प्रदूषण से होने वाला स्मॉग था जो हमारी सांसों के लिए बेहद हानिकारक है। पंजाब, हरियाणा में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली की हवा खराब हो गई है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह खराब श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अनुसार आज सुबह आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 275, रोहिणी का 263, आईटीओ का 275 और नेहरू नगर का 229 मापा गया।
Be the first to comment on "दिल्ली की हवा लगातार दूसरे दिन खराब श्रेणी में दर्ज की गई"