नई दिल्ली : ऋषिकेश- बद्रीनाथ हाइवे एनएच-58 पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. हाइवे पर गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लग गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ट्रक में हो रहे धमाकों के मद्देनज़र प्रशासन ने चारधाम की यात्रा फिलफाल रोक लगा दी है.
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के पस खांखरा में यह भयंकर हादसा हुआ. सिलेंडर धमाके के समय ट्रक चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. धमाके के वीडियो से साफ पता चल रहा है कि आग कितनी भयंकर लगी है. सिलेंडर में हुए धमाकों के बाद ट्रक जलकर राख हो गया.
हाईवे पर ट्रक में लगी आग की तेज लपटों के कारण घंटो तक हाईवे पर आवाजाही बाधित रहीं. बद्रीनाथ-केदारनाथ और हेमकुंठ साहिब की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Be the first to comment on "बदरीनाथ हाईवे पर जलकर राख हुअा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, लगातार हुए 11 धमाके"