करौली : राजस्थान के करौली में एक पुजारी को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। एक मंदिर के पुजारी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई, इलाज के दौरान पुजारी की अस्पताल में मौत हो गई। मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में मंदिर जमीन को लेकर विवाद था। पुलिस ने बताया कि पुजारी बाबूलाल वैष्णव ने पर्चा बयान में बताया कि मेरा परिवार 15 बीघा मंदिर की जमीन पर खेती करता था।
Be the first to comment on "जमीन के विवाद में पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया"