हाथरस : यूपी के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद से हंगामा मचा हुआ है। हाथरस जिला प्रशासन ने पीड़िता के गांव की किलेबंदी कर दी है, 3 दिन से गांव में पीड़ित परिवार ‘बंधक’ है, किसी राजनीतिक दल को और यहां तक की मीडिया को भी गाँव में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से हाथरस के डीएम प्रवीण लक्षकार पर गंभीर आरोप लगा है, उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने परिवार के सदस्यों से मारपीट की और मोबाइल छीन लिया है।
एक लड़का, जो पीड़िता का भाई बताया जा रहा है, मीडिया तक किसी तरह पहुंचा. उसने बताया कि वह खेतों से छिपते-छिपाते किसी तरह मीडिया तक पहुंचा, उसने बताया कि प्रशासन ने परिवार का मोबाइल फोन छीन लिया है, किसी को भी घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं, उसने बताया कि मां मीडिया से बात करना चाहती हैं लेकिन पुलिस ने पूरी तरह से घेराबंदी कर रखी है. छत, गली से लेकर हर जगह पुलिस तैनात है. यही नहीं मेरे ताऊ जो पीड़िता के पिता है उनको डीएम ने छाती पर लात मारी, जिससे वो बेहोश हो गए थे. सभी को कमरे में बंद कर गया है।
Be the first to comment on "हाथरस कांड : पीड़िता के भाई का आरोप ‘डीम’ ने पिता को सीने पर मारी लात"