Jagannath Rath Yatra News : धूमधाम से निकाली गई रथयात्रा, पुरी के राजा ने सोने के झाड़ू से की सफाई

हिन्दू धर्म में जगन्नाथ रथ यात्रा का एक बहुत बड़ा महत्व है. मान्यताओं के अनुसार रथयात्रा निकालकर भगवान जगन्नाथ को प्रसिद्ध गुंडिचा माता मंदिर पहुंचाया जाता हैं, जहां भगवान 7 दिनों तक आराम करते हैं. इस दौरान गुंडिचा माता मंदिर में खास तैयारी होती है और मंदिर की सफाई के लिये इंद्रद्युमन सरोवर से जल लाया जाता है.

दो सौ साल में पहली बार कानपुर में नहीं निकाली गई जगन्नाथ यात्रा

– वहीं, दूसरी ओर लगभग 200 वर्षों में पहली बार कानपुर में भगवान जगन्नाथ की यात्रा कोरोना संक्रमण काल के कारण नहीं निकाली गई। मंदिर में ही आषाढ़ सुदी द्बितीय को श्रीजगन्नाथ स्वामी व बहन सुभ्रद्र भ्राता बलभ्रद जी वैदिक का परंपरा के अनुसार पूजन व अभिषेक किया गया और छप्पन भोग लगाया गया।

Be the first to comment on "Jagannath Rath Yatra News : धूमधाम से निकाली गई रथयात्रा, पुरी के राजा ने सोने के झाड़ू से की सफाई"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*