भिवानी से कानपुर जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस टूंडला स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गई। हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। गौरतलब है कि पिछले नवंबर में कानपुर के पास बड़ा रेल हादसा हुआ था, इसके बाद टुंडला के पास मालगाड़ी से कालिंदी एक्सप्रेस के टकराने समेत ये तीसरा हादसा है।
खबरों के मुताबिक ये हादसा कालिंदी एक्सप्रेस के टूंडला स्टेशन पहुंचने के वक्त रात दो बजे के करीब हुआ। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि हादसे के बाद यात्रियों को कोई मदद न मिलने पर लोग भड़क गए हैं और उन्होंने रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दुर्घटना के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। कई ट्रेनों का रुट बदला गया है। घटना के बाद इलाहाबाद रेलवे महाप्रबंधक ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं।
Be the first to comment on "बड़ा हादसा टला, यूपी में टूंडला के पास कालिंदी एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी"