नई दिल्ली : वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट की आपराधिक अवमानना मामले में दोषी करार दिए गए सजा के तौर पर एक रुपये जुर्माने के दंड के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दे दी, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए प्रशांत भूषण ने 31 अगस्त को सुनाए गए कोर्ट के फैसले की समीक्षा करने की मांग की है। प्रशांत भूषण ने मीडिया से इस बात का जिक्र किया था कि, जुर्माना राशि जमा करने का यह बिल्कुल मतलब नहीं है कि उन्होंने कोर्ट का फैसला स्वीकार कर लिया है।
1 रुपये के दंड को प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

Be the first to comment on "1 रुपये के दंड को प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती"