राजस्थान की गहलोत सरकार ने लगाई पटाखों की बिक्री पर रोक

जयपुर : राजस्थान में इस वर्ष नहीं होगी आतिशबाजी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में जनता के जीवन की रक्षा सरकार के लिए सर्वोपरि है। इसी कारण राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पटाखों की बिक्री एवं आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला किया है।

रविवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोट राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति, ‘नो मास्क-नो एंट्री’ तथा ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बैठक में अनलॉक-6 के दिशानिर्देशों पर भी चर्चा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने पटाखों से निकलने वाले विषैले धुएं से कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों व आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए राज्य में पटाखों की बिक्री तथा आतिशबाजी पर रोक लगाने और बिना फिटनेस के धुआं उगलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

Be the first to comment on "राजस्थान की गहलोत सरकार ने लगाई पटाखों की बिक्री पर रोक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*