करौली : राजस्थान के करौली में पेट्रोल से जलाकर पुजारी की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को सीआईडी-सीबी से कराने का निर्देश दिया। साथ ही इसकी जांच सीआईडी-सीबी के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा की देखरख में करवाने के निर्देश दिए हैं। अशोक गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा दो परिवारों की लड़ाई को समुदायों का झगड़ा बनाकर राजस्थान का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है।
इस मामले को लेकर राजस्थान में सियासी भूचाल आ गया। यहां दिल्ली के बड़े बड़े नेता पुजारी के घर पहुंचने लगे और इम मामले में गहलोत सरकार बैकफुट पर चली गई थी। इसके बाद गहलोत सरकार ने करौली में पुजारी की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को दस लाख मुआवजे का एलान किया है। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को नौकरी का वादा किया। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।
Be the first to comment on "पुजारी हत्याकांड : राजस्थान सरकार ‘सीआईडी-सीबी’ से कराएगी जाँच"