करौली : राजस्थान के करौली जिले में पुजारी को पेट्रोल से जलाने और मौत के मामले में राज्य सरकार बैकफुट पर है। वहीं, बीजेपी लगातार अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साध रही है। इसी बीच, पुजारी के परिजनों ने अपनी मांग पूरी नहीं होने तक मृतक की अंतिम यात्रा निकालने से मना कर दिया है। दूसरी तरफ, राज्यपाल कलराज मिश्र ने करौली में पुजारी की हत्या मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत से बात की है। राज्यपाल ने इस मुद्दे को लेकर चिंता जाताई है।
पुजारी के परिवार से जिला प्रशासन ने मुलाकात की है और उनसे अंतिम संस्कार किए जाने का अनुरोध किया है। करौली के एसडीएम ओम प्रकाश मीणा ने कहा है कि पुजारी के परिजनों द्वारा रखी गई मांग को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी सरकार को परिवार की मांग के बारे में बताएंगे। हमारा परिजनों से अनुरोध है कि वे शव की अंतिम यात्रा निकालें, क्योंकि शव को रखे हुए दो दिन बीत चुके हैं।
Be the first to comment on "पुजारी हत्या कांड : परिजनों ने अपनी मांग पूरी न होने तक अंतिम संस्कार करने से किया मना"