बंगलुरु की जेल में बंद एआईएडीएमके की जनरल सेक्रेटरी शशिकला नटराजन को कर्नाटक से चेन्नई जेल में ट्रांसफर किया जा सकता है। शशिकला के वकीलों ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। हालांकि यह सब इतना आसान भी नहीं होगा, क्योंकि आय से अधिक संपति रखने के मामले में दोषी शशिकला को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेजा गया है। ऐसे में बिना सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के शशिकला को बंगलुरु की जेल से कहीं ओर शिफ्ट नहीं किया जा सकता।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार शशिकला के वकीलों ने उन्हें बंगुलरु की पाराप्पना अग्ररहारा जेल से चेन्नई की सेंट्रल जेल में शिफ्ट करवाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। हालांकि एआईएडीएमके के वरिष्ठ पदाधिकारी इस संबंध में कुछ बोलने से बच रहे हैं। एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि फिलहाल हम इस स्थिति में नहीं हैं कि इस खबर को नकार सके या स्वीकार कर सकें। हां, इतना जरूर कहा जा सकता है कि हम सब शशिकला को बंगलुरु से चेन्नई शिफ्ट करवाना चाहते हैं।
Be the first to comment on "बंगलुरु से चेन्नई जेल लाने की कवायद में लगे वकील शशिकला को, पर ये फंसा पेंच"