क्या शशिकला नटराजन बनेंगी तमिलनाडु की नई मुख्यमंत्री? कल होगी AIADMK की बैठक

sasikala-natarajan

चेन्नई: अगर आप सोच रहे हैं कि तमिलनाडु में सियासी उथल-पुथल अब शांत हो चुकी है तो ऐसा नहीं है. बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद पर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक सत्ताधारी AIADMK के विधायक रविवार को आयोजित होने वाली बैठक में दिवंगत जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला से सीएम पद संभालने का अनुरोध कर सकते हैं. हालांकि बैठक के एजेंडे की जानकारी नहीं मिल पाई है और किसी ने औपचारिक रूप से विधायकों द्वारा पार्टी की महासचिव शशिकला से मुख्यमंत्री पद संभालने का अनुरोध करने से जुड़ी खबरों की पुष्टि भी नहीं की है.

गौरतलब है कि नटराजन विधानसभा की सदस्य नहीं है लेकिन पिछले साल दिसंबर में जयललिता के निधन के बाद जबसे उन्हें पार्टी प्रमुख बनाया गया, तब से ऐसा बहुत हद तक माना जा चुका था कि आने वाले वक्त में वह ही सीएम पद को संभालेंगी. बताया जा रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता चाहते हैं कि 61 साल की नटराजन जो जयललिता की करीबी साथी थीं, वह मौजूदा सीएम पन्नीरसेल्वम की जगह लें क्योंकि पार्टी और सरकार के अलग अलग सत्ता केंद्र नहीं होने चाहिए.

Be the first to comment on "क्या शशिकला नटराजन बनेंगी तमिलनाडु की नई मुख्यमंत्री? कल होगी AIADMK की बैठक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*