पलवल एक्सप्रेस-वे पर तकनीकी खराबी के कारण सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

हरियाणा के सोनीपत में वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे (Kundli Manesar Palwal expressway) पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब वायु सेना के हेलिकॉप्टर के इमरजेंसी लैडिंग हुई। इस दौरान एक्सप्रेस के टोल पर मौजूद टोल कर्मचारी हैरान-परेशान नजर आए। सूचना पर स्थानीय प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, खबर आ रही है कि तकनीकी खराबी के कारण वायुसेना के विमान की केजीपी एक्सप्रेस-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। ठीक होने के बाद 11 बजे उसने उड़ान भरी।

वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के कारण एक साइड के रोड को बंद कर दिया गया था. मौके पर वायुसेना के जवान पहुंच गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हेलिकॉप्टर को ठीक किया गया. इसके बाद हेलिकॉप्टर को वायुसेना के बेस में ले जाया गया है. फिलहाल, रोड पर यातायात की सुविधा सुचारू रूप से शुरू हो गई है.

Be the first to comment on "पलवल एक्सप्रेस-वे पर तकनीकी खराबी के कारण सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*