मथुरा : श्रीबांकेबिहारी जी के दर्शन 19 अक्तूबर से बंद कर दिए गए हैं। इसपर वृंदावन में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मंदिर के निकट व्यापारी धरने पर बैठे, वक्ताओं ने कहा कि अब आंदोलन मंदिर खुलने तक जारी रहेगा। बांकेबिहारी मंदिर के गेट पर मंदिर के कर्मचारी खड़े हो गए हैं वहीं रेलिंग को बंद कर दिया है।
मंदिर के बाहर कई राज्यों से श्रद्धालु भगवान को प्रणाम करते हुए निकल जाते हैं। बांकेबिहारी मंदिर की गली में बाजार तो खुला हैं लेकिन कोई ग्राहक नहीं हैं। मथुरा के सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर के बंद पट आम भक्तों के लिए खुलवाने संबंधी याचिकाएं स्वीकार कर ली गईं, इन पर सुनवाई चार नवंबर को होगी। हालांकि न्यायालय ने मंदिर प्रबंधक के उस आदेश को निरस्त करने से इनकार कर दिया, जिस पर मंदिर बंद कराया गया।
Be the first to comment on "वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर खुलवाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू"