1 घंटे लेट हुई ये ट्रेन तो यात्रियों को मिलेंगे 100-100 रुपये
– लखनऊ से दिल्ली के बीच शुरू होने वाली तेजस एक्सप्रेस को लेकर IRCTC ने बड़ा फैसला लिया
– गर 1 घंटे की देरी होती है तो यात्री को 100 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं 2 घंटे से ज्यादा की देरी होती है तो प्रत्येक यात्री को 250 रुपये दिए जाएंगे.
– तेजस एक्सप्रेस निजी कंपनी द्वारा संचालित पहली ट्रेन है
– यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 3.35 बजे खुलकर उसी दिन 10.05 बजे रात को लखनऊ पहुंचेगी.
– इस ट्रेन की शुरुआत 4 अक्टूबर को हो रही है और ये ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलाई जाएगी.
– 82502/82501 तेजस एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन नई दिल्ली और लखनऊ के बीच चलेगी
Be the first to comment on "लेट हुई य Tejas ट्रेन तो यात्रियों को मिलेंगे 100-250 रुपये"