वायुसेना प्रमुख बनते ही राकेश भदौरिया ने दी चीन-पाकिस्तान को चेतावनी
– भदौरिया वायुसेना के 26वें नंबर के प्रमुख बने
– एयर चीफ मार्शल भदौरिया को जून 1980 में भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में शामिल किया गया और वह कई पदों पर रहे
– यह वर्ष 1999 में ‘ऑपरेशन सफेद सागर’ में जगुआर विमान की बमबारी में भूमिका से खासतौर से जुड़ा है. भदौरिया को 26 तरह के लड़ाकू और परिवहन विमानों को 4,250 घंटों तक उड़ाने का भी अनुभव
Be the first to comment on "वायुसेना प्रमुख बनते ही राकेश भदौरिया ने दी चीन-पाकिस्तान को चेतावनी"