राजस्थान की 48 वर्षीय महिला वर्षा शर्मा अपने आर्मी दोस्त को अपनी किडनी दान करना चाहती थी। लेकिन उनका का परिवार उनके सख्त खिलाफ था। इसके बाद उन्होंने ने सरकार को भी इसमें हस्तक्षेप करने को कहा और अंग प्रत्यारोपण के लिए मंजूरी की मांग की। इसमें भी क्लीयरेंस नहीं मिलने पर उन्होंने कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अंग दान के लिए क्लीयरेंस देने के लिए याचिका दायर की। अब उन्हें इसकी मंजूरी मिल गई है और वर्षा ने अपने आर्मी दोस्त कर्नल पंकज भार्गव को अपनी किडनी दान करने के लिए 27 जुलाई को ऑपरेशन करवाया।
Be the first to comment on "एक महिला ने परिवार के विरुद्ध जाकर दोस्त को दी किडनी"