आधार कार्ड में पता बदलना अगले साल से सरल हो जाएगा। इससे उन लोगों को सहूलियत मिलेगी, जिनके पास पता बदलने के लिए जरूरी कागजात नहीं होते। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक, ऐसे लोगों को चिट्ठी के जरिए पासवर्ड भेजा जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट पर एक जनवरी 2019 से काम शुरू होगा। एक अप्रैल 2019 से इसे लागू कर दिया जाएगा।
Be the first to comment on "अगले साल से आधार में पता बदलवाना होगा आसान, डेबिट-क्रेडिट कार्ड के पिन की तरह घर भेजा जाएगा पासवर्ड"