बर्ड फ्लू के मद्देनजर यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्य अलर्ट पर

भारत में बर्ड फ्लू के खतरे ने दस्तक दी है। कई राज्यों में पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाद हिमाचल प्रदेश और केरल में भी इसका कहर जारी है। इन राज्यों में अब तक सैकड़ों पक्षियों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल और गुजरात में बर्ड फ्लू अब बड़ा खतरा बनता जा रहा है। इसके बाद से यहां की राज्य सरकारों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। केरल में एवियन इंफ्लूएंजा वायरस के बढ़ते प्रकोप देखते हुए सरकार ने इसे आपदा घोषित कर दिया है।

Be the first to comment on "बर्ड फ्लू के मद्देनजर यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्य अलर्ट पर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*