केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। आज वे बांकुरा पहुंचे हैं। यहां अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित की। वे यहां भाजपा संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के साथ आदिवासी के घर भोजन करेंगे। माना जा रहा है कि शाह का यह दौरा अगले साल राज्य में होने वाले चुनाव की तैयारियों की शुरुआत है।
राज्य पहुंचकर अमित शाह ने कहा, ‘कल रात से मैं बंगाल में हूं। जहां भी मैं गया, इसी प्रकार का उत्साह और ताकत दिखाई पड़ती है। एक तरफ ममता सरकार के खिलाफ भयंकर जन आक्रोश दिखाई पड़ता है। दूसरी ओर नरेंद्र मोदी जी के प्रति एक आशा और श्रद्धा दिखती है कि बंगाल में परिवर्तन मोदी जी के नेतृत्व में ही आ सकता है।’ अमित शाह ने कहा, ‘गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गों को लाभ पहुंचाने वाली मोदी सरकार की 80 से अधिक योजनाएं पश्चिम बंगाल में जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रही हैं और यह समय बदलाव लाने का है। मैं यह आश्वासन दे सकता हूं कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।’
Be the first to comment on "गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर"