2017 में अमृतसर की दो दवा कंपनियों द्वारा तैयार की गई ट्रामाडोल दवा दुबई की बजाय लीबिया भेज दी गई। ये दवा आइएस आतंकियाें तक भेज दिया गया। मामले के उजागर होने के बाद इन कंपनियों के इस दवा को बनाने के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैैं। आरोप है कि 24 लाख टेबलेट हवाई मार्ग के जरिए इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को मिली। यह दवा इस्लामिक स्टेट के आतंकियों तक कैसे पहुंची, इसकी जानकारी किसी को नहीं। इसकी जांच जारी है। यह दर्द निवारक दवा नशे के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल होती है।
Be the first to comment on "अमृतसर से अाइएस आतंकियों तक पहुंची दवा की खेप, दो कंपनियों के लाइसेंस रद"