भारत में दो वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गयी है। इसी बीच सोमवार को भारत बायोटेक के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. कृष्णा इल्ला ने कोवैक्सिन को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण द्वारा दी गई मंजूरी की गति पर सवाल उठाने वालों की आलोचना की।
इल्ला ने लोगों से इस मुद्दे का राजनीतिकरण न करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘हम इस आलोचना के हकदार नहीं हैं।’ कहा, ‘हमने 200 प्रतिशत ईमानदार नैदानिक परीक्षण किए हैं और फिर भी हमारी आलोचना की जा रही है। यदि मैं गलत हूं तो हमें बताएं। कुछ कंपनियों ने हमें (हमारे टीके को) ‘पानी’ की तरह बताया है। मैं इससे इनकार करना चाहता हूं। हम वैज्ञानिक हैं। कोवैक्सीन बैकअप नहीं है। कुछ लोगों के जरिए वैक्सीन का राजनीतिकरण किया जा रहा है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।’
Be the first to comment on "बायोटेक अध्यक्ष कोवैक्सिन को ‘पानी’ बताने पर भड़के"