मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस पर आएंगे बोरिस जॉनसन

मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के साथ मुलाकात के दौरान व्यापार, रक्षा, शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर वार्ता की। राब ऐसे समय में तीन दिवसीय 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक की भारत यात्रा पर यहां आएं हैं।

विदेश सचिव ने वार्ता के दौरान बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। वहीं इसे बड़ा सम्मान बताते हुए ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री मोदी को जी7 समिट के लिए आमंत्रित किया है, जिसकी मेजबानी ब्रिटेन करने वाला है।

Be the first to comment on "मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस पर आएंगे बोरिस जॉनसन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*